मैराथन दौड़ का आयोजन
सोनबरसा में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बीडीओ और पंचायत प्रतिनिधियों ने शनिवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया। यह दौड़ प्रखंड मुख्यालय से लेकर भारत-नेपाल सीमा के समीप सोनबरसा बाजार तक हुई। स्थानीय...
सोनबरसा। स्वच्छता ही सेवा हैं अभियान को लेकर बीडीओ और पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से शनिवार की सुबह प्रखंड मुख्यालय से लेकर भारत नेपाल सीमा के समीप सोनबरसा बाजार तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया । मैराथन दौड़ का शुभारंभ स्थानीय मुखिया नीतु कुमारी देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया। बीडीओ ने प्रखंड मुख्यालय पंचायत गांवों को स्वच्छ रखने को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया। पंचायत एवं गांवों को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी आम लोगों की है। मैराथन दौड़ में स्वच्छता कोर्डिनेटर अभिमन्यु झा मुखिया प्रतिनिधि तरुण कुमार, विनोद कुमार, समाज सेवी मोहम्मद कमल अख्तर उर्फ प्यारे जी , बीरेंद्र कुमार,अरुण कुमार पंचायत समिति प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार यादव वार्ड सदस्य राम पुकार महतो , वीरेंद्र भंडारी,तेज्यनारायण पासवान, देवनारायण महतो, नरेंद्र कुमार महतो सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।