Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMadarsa Teachers Protest Over Non-Transfer of EPF Funds Threaten Strike

मदरसा शिक्षकों का ईपीएफ की राशि नहीं हस्तांतरित होने पर तालाबंदी की चेतावनी

सीतामढ़ी में मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के शिक्षकों ने 49 महीने से ईपीएफ राशि के हस्तांतरण न होने पर आक्रोश जताया। उन्होंने डीईओ और डीपीओ कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। कई कर्मी अब तक लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 22 Oct 2024 05:23 PM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। मदरसा डेवलपमेंट ऑग्रेनाइजेशन ने ईपीएफ राशि हस्तांतरित नही किये जाने को लेकर मदरसा शिक्षकों ने आक्रोश जताया है तथा डीईओ कार्यालय एवं डीपीओ स्थापना कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। मदरसा में नियोजित शिक्षक की संख्या लगभग 400 है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ स्थापना को आवेदन दिया गया है। कहा गया है कि मदरसा कर्मियो के वेतन से प्रतिमाह ईपीएफ की राशि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना प्रतिमाह कटौती कर लेते है, लेकिन वर्तमान मे 49 माह से उक्त राशि को अब तक यूएएन नम्बर में हस्तांतरित नही किया गया है। टीम एमडीओ के सचिव मो तनवीर अहमद शम्सी ने संबंधित पदाधिकारी से ईपीएफ की राशि कार्मियों के यूएएन नम्बर में हस्तांतरित करने का बार बार आग्रह करते रहे है, लेकिन स्थापना पदाधिकारी के द्वारा शिथिलता बरती जा रही है। इस अवधि में कई कर्मी मृत अथवा सेवानिर्वित हो गये है और उनके आश्नितों को उनका ईपीएफ कटौती का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण मदरसा डेवलपमेंट ऑरगेनाजेशन से संबंधित सभी कर्मीयों में अंसतोष एवं आक्रोश की भावना पाई जा रही है। एक सप्ताह में राशि हस्तांतरित नही की गई तो हड़ताल एवं तालाबंदी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें