Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsLand Dispute Leads to Assault and Extortion Demands in Pupri

मारपीट को लेकर एफआईआर

भूमि विवाद को लेकर बाजपट्टी बनगांव निवासी चन्दन कुमार ने पुपरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पुपरी बाजार के बैधनाथ चौधरी, प्रिंस चौधरी व प्रियेष चौधरी को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि मकान खाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 22 Aug 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on

पुपरी। भूमि विवाद को लेकर गाली गलौच व मारपीट की घटना को लेकर बाजपट्टी बनगांव निवासी चन्दन कुमार ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें पुपरी बाजार के बैधनाथ चौधरी, प्रिंस चौधरी व प्रियेष चौधरी को नामजद आरोपी बनाया है। आवेदन में बताया है कि वह स्व. भरत तिवारी की पुत्री रजनी बाजपेयी से एक डिसमिल जमीन केवाला लिया है। इसमें बैधनाथ चौधरी किराना दुकान करते हैं। मकान जर्जर हालत में है। इसीलिए मकान की मरम्मत को लेकर बैधनाथ चौधरी को खाली करने के लिए बोला। 14 अगस्त को जब वह ठेकेदारी को लेकर जेई से मिलने का रहे थे। उसी समय मवेशी हॉस्पिटल के पास आरोपियों ने घेरकर मारपीट की। साथ ही मकान खाली करने के एवज में दस लाख रंगदारी की मांग की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें