निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए समुचित सुविधा व नियमों से हो मजदूरी का भुगतान: श्रम अधीक्षक
सीतामढ़ी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज सीमरा में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्रम कल्याण दिवस समारोह आयोजित किया गया। श्रम अधीक्षक ने मजदूरों के लिए सुविधाओं और अधिकारों पर जोर दिया।...
सीतामढ़ीÜ। जिले में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज सीमरा में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्रम कल्याण दिवस समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रम अधीक्षक रमाकान्त, मेडिकल कॉलेज कंस्ट्रक्शन कंपनी के डीजीएम विवेक कुमार, डुमरा के श्रम प्रवर्तन अधिकारी चंद्रनाथ राम ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया। श्रम अधीक्षक ने कहा कि निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था, शौचालय, अस्थाई आश्रय एम्बुलेंस, महिला कामगारों के छह वर्ष से कम उम्र के बच्चे के लिए क्रेचे, ओवर टाइम करने पर आपातकालिक दर से मजदूरी का भुगतान आदि नियमों का पालन जरूरी है। उन्होंने बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक योजना, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अन्तर्गत संचालित निबंधन एवं विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कंस्ट्रक्शन कंपनी के डीजीएम ने मजदूरों की हित और अधिकार पर प्रकाश डाला। डुमरा एलईओ चंद्रनाथ राम ने बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन पर चर्चा करते हुए बताया कि बच्चों से कार्य किसी परिस्थितियों में नही ले। मौके पर श्रम अधीक्षक ने सात मजदूरों को कलम देकर पुरस्कृत किया। मौके पर कार्यक्रम में वरुण कुमार, विशनुधर शर्मा, परिजात परिमल, रौशन कुमार, शुशान्त कुमार, पंकज कुमार, स्वेता कुमारी, पिंटू कुमार, प्रधान लिपिक दिलीप कुमार, निशांत प्रेम, संतोष कुमार, योगेंद्र कुमार, रूबी कुमारी, राज कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।