जॉब कैंप में 39 युवाओं का चयन
सीतामढ़ी में 17 सितंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। 80 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से 39 अभ्यर्थियों का चयन सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड के पदों के लिए किया गया। जिला कौशल...
सीतामढ़ी। जिला नियोजनालय के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन में 17 सितंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप लगा। जिला नियोजन अधिकारी प्रणव प्रतीक की अध्यक्षता जॉब कैंप का आयोजन हुआ। यहां नियोक्ता कंपनी एसआईएस लि. के प्रतिनिधि सोहन कुमार द्वारा जॉब कैंप में आए बेरोजगार युवाओं को कंपनी में रोजगार के अवसर व कार्य की प्रकृति, प्रशिक्षण, कार्यस्थल, वेतन भत्ते व कंपनी के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। जॉब कैंप में 80 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसमें प्रतिभागी 40 अभ्यर्थियों ने अपना बायोडाटा जमा कराया। मौके पर नियोजक कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा आवश्यक औपचारिकता व शारीरिक दक्षता जांच के बाद सुरक्षा सुपरवाईजर व सुरक्षा गार्ड के पदों पर नौकरी के लिए 39 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिला कौशल प्रबंधक कुमार रितुराज व चंदन कुमार ने जॉब कैंप में प्रतिभागी अभ्यर्थियों को उनके कैरियर सवारने का मार्गदर्शन कर रोजगार के बारे में जानकारी दी। कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे अलग-अलग कार्यक्रम के अलावा निजी क्षेत्रों में भी एनएपीएस के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। जिला कौशल प्रबंधक आदि ने कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत आवेदकों को तीन माह का हुनरमंद केवाईपी कोर्स कराया जाता है। ताकि कोर्स पूरा करने वाले को रोजगार मिल सके। कैंप संचालन में जिला कौशल प्रबंधक व यंग प्रोफेशनल अमन कुमार, लिपिक संदीप कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ अनीश कुमार, सीओ अवनीश कुमार, कार्यालय परिचारी सचिन कुमार, शिवशंकर प्रसाद, राजकिशोर कुमार आदि कर्मियों का सक्रिय सहयोग रहा। जिला नियोजन अधिकारी ने श्री प्रतीक ने बताया कि नियोक्ता कंपनी एसआईएस द्वारा आठ अक्टूबर तक निर्धारित प्रखंडवार कार्यक्रम के तहत प्रखंडों में जॉब कैंप लगाया जाएगा। निर्धारित अहर्ता रखने वाले बेरोजगार युवा जॉब कैंप का लाभ उठा सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।