Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीJewelry Shop Attempted Robbery Police Arrest Suspect from Surat Gujarat

ज्वेलरी दुकान में फायरिंग मामले में गुजरात से बदमाश धराया

पुपरी पुलिस ने आवापुर में ज्वेलरी दुकान में फायरिंग और लूट के प्रयास में शामिल एक बदमाश को सूरत, गुजरात से गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश की पहचान बाजपट्टी के राजू कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 17 Aug 2024 11:23 PM
share Share

पुपरी। आवापुर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में घुसकर फायरिंग व लूट का प्रयास मामले में पुपरी पुलिस ने एक बदमाश को धर दबोचा है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान बाजपट्टी के बाचोपट्टी गांव निवासी चेथरु मुखिया के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई। इस सम्बंध में डीएसपी पुपरी अतनु दत्ता ने प्रेसवार्ता आयोजित कर मामले की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को हरिहरपुर के पास तीन बदमाशोंं ने फायरिंग कर राम मोहन राय की पल्सर बाइक लूटकर भाग गए। इस सम्बंध में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 281/24 दर्ज की गई। पुन: 15 जुलाई को बदमाशों ने लूटी गई पल्सर बाइक पर जाली नम्बर प्लेट लगाकर आबापुर स्थित ज्वेलरी दुकान में घुसकर फायरिंग करते हुए लूटने का प्रयास किया। किन्तु दुकानदार की बहादुरी से लूट का प्रयास विफल हो गया। इस घटना को लेकर थाने में 285/24 दर्ज की गई। कांडों के उद्भेदन को लेकर थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई शैलेश कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार सिंह, सिपाही मंजूर आलम ने कड़ी मशक्कत के बाद कांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा हरिहरपुर में लूट कांड में उपयोग में लाए गए लाल रंग का पैशन बाइक को भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में बदमाश राजू ने अपने साथियों व शुभचिंतकों का नाम बताया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें