Indian Army Honored in Sitamarhi with 104-Foot Tricolor Rally सेना के सम्मान में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsIndian Army Honored in Sitamarhi with 104-Foot Tricolor Rally

सेना के सम्मान में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

सीतामढ़ी में शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भारतीय सेना का सम्मान किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 104 फीट लंबा तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो जानकी मंदिर से कारगिल चौक तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 17 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
सेना के सम्मान में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

सीतामढ़ी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में भारतीय सेना के सम्मान में शुक्रवार को सीतामढ़ी शहर देशभक्ति के रंग में रंग गया। भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विभन्नि संगठनों के संयुक्त सहयोग से जानकी मंदिर प्रांगण से 104 फीट लंबा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों मेहसौल चौक से होते हुए कारगिल चौक तक पहुंची। यात्रा में शहर के प्रमुख संगठन जैसे चैम्बर ऑफ कॉमर्स, हनुमान सेना, राम सेना, ब्रह्मर्षि सेना, बजरंग दल, वश्वि हन्दिू परिषद, अखिल भारतीय वद्यिार्थी परिषद, परशुराम सेना आदि ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने शहीद वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में विधायक गायत्री देवी, अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, बैधनाथ प्रसाद, प्रो. उमेशचन्द्र झा, अरुण कुशवाहा, रमन श्रीवास्तव, और अन्य कई गणमान्य नेता और समाजसेवी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।