Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsIndian Air Force Officials Raise Awareness on Agniveer Recruitment at Women s College in Sitamarhi

‘अग्निवीर सैनिक बन सपना करें साकार

सीतामढ़ी के रामसेवक सिंह महिला महाविद्यालय में भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने अग्निवीर वायु सैनिकों की बहाली के संबंध में छात्राओं और शिक्षकों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि अग्निवीरों को चार साल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 25 Jan 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
‘अग्निवीर सैनिक बन सपना करें साकार

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित रामसेवक सिंह महिला महाविद्यालय में एयर फोर्स स्टेशन बिहटा (पटना) के भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने अग्निवीर वायु सैनिकों की बहाली लेकर छात्राओं व शिक्षकों को जागरूक किया। हालांकि कॉलेज में संचालित हो रही स्नातक प्रथम सेमेंस्टर की परीक्षा को लेकर पटना से पहुंचे वायु सेना के अधिकारी कमांडिग ऑफिसर बिंग कमांडर कर्नल ए एस रावत, सार्जेंट जीएस एवं प्रदीप ने प्राचार्या डॉ. रेणु ठाकुर को छात्राओं को अग्निवीर वायु सैनिकों की बहाली व डिफेंस सर्विस के प्रति जागरुकता से संबंधित किट उपलब्ध कराया। साथ ही परीक्षा समाप्ति के बाद जागरुकता कार्यशाला आयोजित करने की अपील की। विंग कमांडर श्री रावत ने बताया कि अग्नि वीरों को चार वर्ष तक पहले सेवा देनी है। इसके बाद उन्हें डिफेंस सर्विस से बाहर नहीं किया जाएगा बल्कि उन्हें मौका दिया जाएगा कि वे डिफेंस में भी सेवा दे सकते है और स्वृचि से कोई दूसरे पेसे में भी जा सकते हैं। इनकी एक बार बहाली हो जाने के बाद उन्हें सैनिक प्रशिक्षण तो दिया ही जाएगा, साथ ही उन्हें इग्नू द्वारा स्नातक भी कराया जाएगा। जिससे वे स्नातक ग्रेड की सेवाओं के अलावा लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा, बैंकिंग सेवा आदि के लिए योग्य बन सके। उन्होंने बताया कि डिफेंस सर्विस में जाने के बाद महिलाओं के विकाश के लिए कई रस्ते खुल जाते है। उन्होंने प्राचार्य को वायु सेना से संबंधित बुकलेट एवं अन्य जानकारी साझा कर बताया कि 27 जनवरी तक अग्निवायु वीरों के बहाली के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित हैं। बताया गया कि बारहवीं पास तथा न्यूनतम उम्र 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच आयु सीमा के तहत आने वाली छात्राएं आवेदन के पात्र होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें