Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीIllegal Clinics Sealed in Parihar During SDM-Led Raid

परिहार में तीन क्लीनिक एवं एक जांच घर सील, मचा हड़कंप

परिहार में एसडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने अवैध रूप से संचालित तीन क्लिनिक और एक जांच घर को सील कर दिया। दो क्लिनिक संचालकों को कागजात के साथ कार्यालय से संपर्क करने को कहा गया है। इस कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 23 Aug 2024 12:14 AM
share Share

परिहार। सदर एसडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को प्रखंड के कई निजी क्लीनिक एवं जांच घर में छानबीन की। इस दौरान अवैध रूप से संचालित तीन क्लीनिक एवं एक जांच घर को सील कर दिया। जबकि दो क्लिनिक संचालकों को जांच के बाद कागजात के साथ कार्यालय से संपर्क करने को कहा गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रूप से चल रहे निजी क्लीनिक एवं जांच घर के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। जो क्लिनिक सील किए गए हैं उनमें लेप्रोस्कोपिक क्लिनिक परिहार, परिहार चाइल्ड केयर, डॉ कादिर पॉलीक्लिनिक कन्हमां एवं आदर्श जांच घर परिहार के नाम शामिल हैं। एसडीओ ने इनके विरुद्ध प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार को प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक विभाग को शिकायत मिल रही थी कि प्रखंड में कई अवैध क्लिनिक चल रहे हैं। जन शिकायत के आलोक में जिला द्वारा एसडीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में सदर एसडीओ के अलावा डीसीएम, सीओ मोनी कुमारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार शामिल थे। टीम ने बेला एवं परिहार पुलिस के सहयोग से कई क्लिनिकों में जांच की। जांच में अवैध रूप से संचालित पाए गए क्लिनिकों को सील कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें