जिले में 26 मई से होमगार्ड जवानों की होगी बहाली
बेतिया जिले में होमगार्ड जवानों की बहाली प्रक्रिया 26 मई से शुरू होगी, जो 14 जून तक चलेगी। 311 पदों के लिए 18,840 युवक-युवतियों ने आवेदन किया है। महिला और पुरुष आवेदकों की शारीरिक जांच अलग-अलग होगी,...

बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। जिले में होमगार्ड जवानों की बहाली की प्रक्रिया 26 मई से शुरू होगी। यह 14 जून तक चलेगी। होमगार्ड जवानों की बहाली को लेकर कार्यालय में हलचल तेज हो गई है। होमगार्ड समादेष्टा मनीष कुमार ने बताया कि जिले में 311 पदों पर बहाली होनी है। इसके लिए जिले के 18,840 युवक-युवतियों ने आवेदन किया है। 3049 युवतियों और थर्ड जेंडर के चार लोगों ने बहाली के लिए आवेदन दिया है। आवेदकों के क्रमांक के अनुसार महाराजा स्टेडियम शारीरिक फिटनेस की जांच होगी। पहले दिन 700 आवेदकों की शारीरिक जांच होगी। उसके बाद प्रतिदिन करीब 1400 आवेदकों को जांच के लिए बुलाया जाएगा।
महिला और पुरुष आवेदकों की शारीरिक जांच अलग-अलग होगी। होमगार्ड समादेष्टा ने बताया कि आवेदक होमगार्ड के साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बहाली की पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी इस साइड से ले सकते हैं। कुल सीट से डेढ़ गुना अधिक आवेदकों का चयन किया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगा। समादेष्टा ने कहा कि बहाली के लिए किसी भी अभ्यर्थी को गुमराह करने या बरगराने वाले लोगों के खिलाफ नियम संगत कठोर कार्रवाई होगी। सीसीटीवी कैमरे से होगी बहाली की निगरानीहोमगार्ड जवानों की बहाली में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में बहाली की प्रक्रिया पूरी होगी। बहाली में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा। जिससे किसी भी अभ्यर्थी के साथ गड़बड़ी की संभावना न रहे। बहाली के हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। अभ्यर्थियों की दौड़ जांच के दौरान उनके गले में एक विशेष प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाया जाएगा। सामने एक स्कैनर लगा रहेगा। जिससे दौड़ में सेकंड तक की गणना हो सकेगी। इससे निश्चित समय में दौड़ पूरी होने की सटीक जानकारी मिल सकेगी। अभ्यर्थियों की लंबाई और अन्य शारीरिक जांच के लिए भी अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा ।वर्जन होमगार्ड जवानों की बहाली की तिथि तय हो गई है। पूरी पारदर्शिता के साथ बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बहाली में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल होगा।मनीष कुमार, होमगार्ड समादेष्टा, बेतिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।