Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीHeavy Rain Causes Flooding in Sonbarsa Rivers Overflow and Villages Affected

इंडो-नेपाल बॉर्डर के हनुमान चौक चेकपोस्ट पर चढ़ा झीम नदी का पानी

सोनबरसा में पिछले दो दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण लखनदेई, अधवारा और झीम नदियों में बाढ़ आ गई है। कई गांवों जैसे छोटी भाडसर और कन्हौली बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। सड़कें जलमग्न हैं और प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 29 Sep 2024 12:19 AM
share Share

सोनबरसा। बीते दो दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियां लखनदेई, अधवारा समुह के झीम , बांके, सिंगयाही, गोगा में उफान है। मालूम हो कि सीमावर्ती नेपाल अधिग्रहित क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा के कारण लखनदेई नदी खाप खोपराहा पंचायत के छोटी भाडसर, कन्हौली, लक्ष्मीणीया टोला चारों ओर से बाढ़ के पानी से घीरा हुआ है। साथ ही खाप व छोटी भाडसर गांव से कन्हौली बाजार तक आने जाने वाली पथ में दो फिट पानी सड़क पर चढ़ा हुआ है। वहीं झीम नदी के पानी से भारत नेपाल सीमा हनुमान चौक पर एक फिट पानी रोड के ऊपर चल रहा है। साथ ही झीम नदी का पानी बसतपुर गांव से उतर सरेह में और हरिहरपुर गांव के चारों तरफ झीम नदी का पानी से घिरे हुए हैं। वहीं सिंगयाही,गोगा व बांके नदी ख़तरे के निसान से निचे बह रहा है। इस संदर्भ में सीओ शिल्पी कुमारी ने बताया कि संबंधित पंचायतों के हल्का कर्मचारी व अमीन को आदेश दिया गया है कि अपने अपने पंचायत के गांवों पर बाढ़ या वर्षा से प्रभावित व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जाए और कोई भी गंभीर समस्या पर तुरंत रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें