Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsGrand Mahaviri Flag Festival in Sonbarsa 140-Foot Flag Unveiled with Community Efforts

13 खंडों में बनायी गयी है भुतही में महावीरी झंडा

सोनबरसा में भुतही महावीरी झंडा समिति द्वारा दो दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का आयोजन किया गया। 140 फीट लंबा और 21 फीट चौड़ा झंडा ढाई लाख की लागत से बनाया गया है। इस निर्माण में कई कारीगरों ने योगदान दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 23 Oct 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on

सोनबरसा। भुतही महावीरी झंडा समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रसिद्ध दो दिवसीय महावीरी झंडोत्सव को लेकर भुतही झंडा समिति द्वारा ढ़ाई लाख की लागत से महावीरी झंडा 13 खण्डों में बनाया गया है। इस बाबत झंडा के लाइसेंस धारी रामस्वार्थ साह ने बताया कि बीते 10 दिनों से झंडा मिस्त्री इसे बनाने में लगे हैं। जिसके निर्माण में रीगा थाना के पिपरा गांव निवासी मिस्त्री संजय दास अपने सहयोगी मिस्त्री अजय दास, पिंटू कुमार समेत अन्य कारीगर शामिल है। 140 फिट लम्बी व 21 फिट चौड़ी यह झंडा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भुतही मुखिया अखिलेश कुमार के नेतृत्व में झंडा समिति के सचिव मदन साह व कोषाध्यक्ष अजय कुमार अपने स्वयंसेवकों के साथ भुतही रैन समेत सभी देवी-देवताओं के पूजा स्थलों पर डटे हुए हैं। रैन स्थित महावीर झंडे को सुशोभित करने के लिए मिस्त्री भरत पंडित द्वारा बनाया गया चार घोड़ों पर झंडा का शोभा बढ़ा रही हैं। वहीं, भुतही रैन में विभिन्न प्रकार की सैकड़ों दुकानें फुलकाहा व भुतही झंडा मिलान की प्रतीक्षा में सजने को तैयार है। मुखिया अखिलेश ने बताया कि रैन तक आनेवाली सभी रास्तों की साफ सफाई की गई हैं।वंही गली मोहल्लों में प्रकाश की व्यवस्था की गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें