Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीGirls Athletics Team from Sitamarhi Depart for State Level Sports Competition in Patna

राज्यस्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जिले की टीम पटना रवाना

सीतामढ़ी की एथलेटिक्स बालिका टीम 17 सितंबर को पटना के लिए रवाना हुई। यह टीम राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेगी, जो 18 से 21 सितंबर तक पाटलिपुत्र स्पोट्स परिसर में आयोजित होगी। शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 18 Sep 2024 06:20 PM
share Share

सीतामढ़ी। राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 17 सितंबर को जिले से चयनित एथलेटिक्स बालिका खिलाड़ियों की टीम पटना के लिए रवाना हुई। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन पटना के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 18 से 21 सितंबर तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्स खेल परिसर में निर्धारित है। मौके पर शारीरिक शिक्षक तारकेश्वर मंडल, मो. आजाद, कार्यालय लिपिक रागिनी रानी, रघुनंदन, मनोज कुमार आदि ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने का प्रेरणा देकर रवाना किया। ये खिलाड़ी हुए पटना रवाना:

एथलेटिक्स बालिका वर्ग अंडर 14 प्रतियोगिता के लिए पटना जाने वाले खिलाड़ियों में जागेश्वर हाईस्कूल भुतही की अंशु कुमारी, मवि दोस्तपुर खैरवी की पलक कुमारी, संत मेरी कॉन्वेंट स्कूल सीतामढ़ी की आंचल कुमारी, मवि बरियारपुर के रागनी कुमारी, मवि बछाड़पुर उर्दू की रानी वशीर, संत मेरी कॉन्वेंट स्कूल की सेजल डिकूज, होली मैरी इंटरनेशनल स्कूल सीतामढ़ी की सबा शाहीन, आदर्श मवि सोनबरसा की पूजा कुमारी, मवि हरपुर भलहा की गुड़िया कुमारी व आदर्श मवि सोनबरसा की छात्रा खुशबू कुमारी शामिल है।

एथलेक्टिक्स अंडर 17 बालिका वर्ग की टीम: पटला के लिए प्रस्थान करने वाले खिलाड़ियों में भुतही हाईस्कूल की छात्रा विनिता कुमारी, एसआर डीएवी स्कूल पुपरी की साक्षी कुमारी, कमला गर्ल्स हाईस्कूल की दिव्या कुमारी, प्रिती कुमारी व गुल सनोवर, उमावि तुरकौलिया बथनाहा की नेहा कुमारी, वर्षा कुमारी, नियासी कुमारी व अंजली कुमारी, प्लस टू पीजी हाईस्कूल बलहा मुशहरी की शहजादा खातून, होली मेरी इंटरनेशनल स्कूल की सुनिधि कुमारी शामिल है।

एथलेटिक्स बालिका अंडर 19 वर्ग की टीम

सीतामढ़ी से पटना जाने वाली खिलाड़ियों की टीम में युभीजी हाईस्कूल मानिक चौक की मनिषा कुमारी, युएमभी अख्ता पश्चिमी की पार्वती कुमारी, कमला गर्ल्स हाईस्कूल की सुरुची कुमारी, मुस्कान कुमारी, राधा कुमारी व सदिया खातून, युभीजी हाईस्कूल मानिक चौक की नूतन कुमारी, युएमभी सिरौली रीगा की अभिलाषा कुमारी, होली मेरी इंटरनेशनल स्कूल की प्रेरणा, जानसी व खुशबू कुमारी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें