Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFoundation Laid for Roads Worth 3 Crores in PUPRI Panchayats

पांच पंचायतों में तीन करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

पुपरी के पांच पंचायतों में लगभग तीन करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। विधायक दिलीप राय ने विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया, जिनमें आवापुर दक्षिणी, गाढ़ा, हरिहरपुर और हरदिया शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 3 Oct 2024 12:10 AM
share Share
Follow Us on

पुपरी। पुपरी के पांच पंचायतों में करीब तीन करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। सुरसंड विधान सभा के विधायक दिलीप राय ने बारी-बारी से इन सभी सड़कों का शिलान्यास किया। इसमें आवापुर दक्षिणी पंचायत में यहियापुर से शाहपुर तक लगत 75 लाख, गाढ़ा पंचायत में खादी भंडार से साहु टोला तक लागत 50 लाख, हरिहरपुर पंचायत के चैनपुरा गांव से तेमुहा तक लागत 01 करोड़ 17 लाख, हरदिया से महिमा रसलपुर गांव तक लागत 75 लाख, पुपरी थाना से बेलमोहन गांव तक लागत 87 लाख की सड़के शामिल है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विकास कार्य को करने एवं लोगों की समस्याओं का निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल रहा है। इस इलाके के लोगों के मांग पर इन सभी सड़कों का निर्माण होना बहुत जरूरी है। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में चहुमुखी विकास पूरे देश में एक मॉडल बन चुका है। इसलिए सूबे में वें विकास पुरुष कहलाते हैं। सुरसंड विधान सभा क्षेत्र में चुन-चुन कर सड़के, पुल, पुलिया का निर्माण हो रहा है। बाकी बचे जर्जर सड़कों का भी निर्माण होने जा रहा है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, उपप्रमुख मो. मुर्तजा, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अजीत कुमार, पूर्व मुखिया राम कल्याण राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जफरुल्लाह खान, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता महिंद्र कुमार, कनीय अभियंता अरुणेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुरेश कुमार, मदन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें