Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीFogging Conducted in Pupri to Prevent Dengue Outbreak Officials Urge Preventive Measures

डेंगू रोगी मिलने के बाद प्रभावित गांव में फॉगिंग कराया

पुपरी प्रखंड के मौला नगर और आवापुर ग्राम में डेंगू मरीज मिलने के बाद फोगिंग कराई गई। ग्रामीणों को बताया गया कि डेंगू मच्छर दिन में काटता है और साफ पानी में पनपता है। बचाव के लिए मच्छरदानी, मच्छर भगाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 10 Aug 2024 11:43 PM
share Share

पुपरी। जिला वीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आरके यादव के आदेशानुसार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कपिल अख्तर के नेतृत्व में पुपरी प्रखंड के मौला नगर वार्ड 11 एवं आवापुर ग्राम के वार्ड चार में डेंगू के प्रतिवेदित मरीज मिलने के बाद डेंगू से बचाव के लिए टेक्निकल मालाधिओन का फोगिंग कराया गया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि डेंगू मच्छर दिन में काटता है और साफ पानी में पनपता है। यदि किसी भी व्यक्ति को बदन दर्द, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों में दर्द के साथ तेज बुखार एवं सर्दी खांसी त्वचा पर लाल धब्बे नाक मसूड़ों या उल्टी से रक्त स्राव होना एवं काला पखाना, होना इस बीमारी के गंभीर लक्षण है। इस बीमारी से बचाव के लिए दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। मच्छर भगाने वाली दवा क्रीम का प्रयोग दिन में भी करें। पूरे शरीर को ढ़कने वाले कपड़े पहने घर और सभी कमरों को साफ सुथरा और हवादार बनाए रखें। टूटे-फूटे बर्तन घर के अंदर एवं अगल-बगल में अन्य जगहों पर पानी ना जमने दे। कूलर, एसी, फ्रिज के पानी निकासी के गमला फूल दान इत्यादि का पानी हर दूसरे दिन बदले। अपने आस-पास के जगहों को साफ सुथरा रखें और जमा पानी एवं गंदगी पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें। जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालें समय पर उपचार कराने से डेंगू के मरीज पूर्णता स्वस्थ हो सकते हैं। तेज बुखार के उपचार के लिए पारिसिटामॉल सुरक्षित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें