रातो नदी के जलस्तर में कमी, सिमियाही व श्रीखंडी भिठ्ठा में अभी भी परेशानी
बारिश में कमी होते ही रातो नदी के जलस्तर में गिरावट होने के बावजूद दिवारी मतौना पंचायत की सिमियाही गांव एवं श्रीखंडी भिठ्ठा गांव में लोगों की परेशानी कम होते नहीं दिख रही है।
सुरसंड। बारिश में कमी होते ही रातो नदी के जलस्तर में गिरावट होने के बावजूद दिवारी मतौना पंचायत की सिमियाही गांव एवं श्रीखंडी भिठ्ठा गांव में लोगों की परेशानी कम होते नहीं दिख रही है। सिमियाही गांव के वार्ड संख्या चार, पांच व छह अभी भी बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। उक्त गांव के वार्ड संख्या छह के लगभग एक दर्जन परिवार के लोग अभी भी गांव के स्कूल में रहने को विवश हैं। वार्ड संख्या चार में स्थित पीसीसी सड़क पर पानी का बहाव होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। वहीं वार्ड संख्या छह से होकर गुजरने वाली ग्रामीण सड़क जहां पानी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त होकर चलने योग्य नहीं रह गयी है। वहीं आवश्यक दैनिक वस्तुओं को खरीदारी करने के लिये लोगों को अपने घरों से निकलने में मशक्कत करना पड़ रहा है।
पूर्व में आए बाढ़ के पानी से 50 फुट टूटी थी सड़क, नहीं हो सकी मरम्मत
इधर कुछ दिन पूर्व में आयी बाढ़ से लगभग 50 फुट की दुरी में टूटी हुई ग्रामीण सड़क का अब तक मरम्मत नहीं हो सका है। मुखिया प्रतिनिधि मो. मदनी के अनुसार पंचायत के किसानों के खेत में लगा धान का फसल व बिचड़ा समाप्त हो गया है। साथ ही बाढ़ से चौतरफा घिरा होने के बावजूद बाढ़ पीड़ितों को सरकारी स्तर से कोई राहत उपलब्ध नहीं कराया गया है। इधर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में हुयी बाढ़ से क्षति का जायजा लेने के उद्देश्य से एसडीओ पुपरी मो.इश्तेयाक अली अंसारी और सीओ सतीश कुमार ने सिमियाही गांव पहुंचे। एसडीओ ने बाढ़ से हुयी क्षति, बाढ़ की वर्तमान स्थिति और बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए पीसीसी व ग्रामीण सड़क का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।