रुन्नीसैदपुर ग्रिड, सीएचसी परिसर में बाढ़ का पानी किया प्रवेश, प्रखंड में ब्लैक आउट
सीतामढ़ी में बागमती नदी के बेलसंड में बांध टूटने से रुन्नीसैदपुर प्रखंड में बाढ़ का पानी बढ़ गया है। सोमवार शाम को जलभराव के कारण बिजली विभाग ने विद्युत आपूर्ति बंद कर दी, जिससे क्षेत्र में अंधेरा छा...
सीतामढ़ी। बागमती नदी का बेलसंड के मधकौल व सौली में बांध टूटने के बाद से ही रुन्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने लगा है। सोमवार की शाम को रुन्नीसैदपुर ग्रिड में बाढ़ का पानी घुस गया है। पानी घुसने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर बिजली विभाग के द्वारा विद्युत आपूर्ति सेवा बंद कर दिया गया है। इससे पूरे रुन्नीसैदपुर क्षेत्र में ब्लैक आउट हो गया है। रुन्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैलने के बाद बिजली के अभाव में हर जगह अंधेरा छाया हुआ है। इससे लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है। सीतामढ़ी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया बाढ़ का पानी घुसने के बाद विद्युत आपूर्ति बंद करने के अलावा कोई उपाय नहीं था। उन्होंने कहा कि तत्काल विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने का कोई उपाय नहीं है। मंगलवार को बाढ़ के पानी की स्थिति देखी जाएगी। इसके बाद ही वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जाएगा।
उधर, बाढ़ का पानी देर शाम रुन्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे के भाग, रुन्नीसैदपुर सीएचसी, सिनेमा रोड में प्रवेश कर गया है। उधर, एनएच 77 के पश्चिमी भाग में बाढ़ का पानी काफी तेजी से फैलते हुए भर गया हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।