Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीFlood Devastation Families Displaced as Bagmati River Dams Collapse in Runnisaidpur

बांध मरम्मति में चूक के कारण टूटा तिलकताजपुर व खरहुंआ-नुनौरा बांध

रून्नीसैदपुर में बागमती नदी के तिलकताजपुर और खरहुआ-नुनौरा बांध टूटने से कई परिवारों के घर विलीन हो गए। डीएम और एसपी ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और राहत कार्यों का जायजा लिया। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 4 Oct 2024 12:35 AM
share Share

रून्नीसैदपुर। प्रखंड क्षेत्र के बागमती नदी के तिलकताजपुर बांध व खरहुआ-नुनौरा बांध के टूटने के बाद दर्जनों परिवार का घर बागमती बांध टूटने से विलीन हो गया। गुरुवार को डीएम रिची पांडेय, एसपी मनोज कुमार तिवारी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रुन्नीसैदपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में निरीक्षण किया। राहत एंव बचाव कार्य का जायजा लिया। मधोलशानी के हरदिया में आश्रय स्थल पर पहुंचकर सामुदायिक रसोई चल रहे बाढ़ पीड़ितों के बीच शुद्ध पेयजल के पीएचडी के द्वारा लगाए जा रहे चापाकल स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही राहत व वचाव कार्य मे तेजी लाने व साफ सफाई के साथ बाढ़ पीड़ितों को भोजन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रकार की क्षति का आकलन करते हुए आपदा प्रबंधन के एसओपी के अनुसार अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से बात की गई एवं उनके सुझाव भी प्राप्त किए गए। प्राप्त सुझाव के आलोक में उनके समस्याओं के निराकरण की दिशा में प्रभावी कार्य करने का निर्देश अनुमंडल अधिकारी तथा उपस्थित अन्य पदाधिकारियों को दिए गए। संबंधित क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निर्देश विद्युत विभाग के पाधिकारियों को दिए गए एवं पी एच ई डी को पेयजल की उपलब्धता की दिशा में आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को चिन्हित करते हुए उनके लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता के मद्देनजर निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आपदा की इस घड़ी में किसी भी तरह के लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोगों ने रखी अपनी बातें, बांध टूटने पर जताया आक्रोश

उसके बाद डीएम टूटे तिलकताजपुर बांध का भी निरीक्षण करने पहूंचे। जहां पर डीएम व एसपी को ग्रामीणों के आक्रोश को झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि बागमती बांध के मरम्मती कार्य मे काफी लापरवाही बरती गयी। रिसाव के जानकारी के बाद भी सही से कार्य नहीं हुआ। जिस वजह से तिलकताजपुर व खरहुंआ-नुनौरा बांध टूआ। ग्रामीणों ने मांग की बांध टूटने की वजह की जांच हो। दोषी अधिकारी व ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए। स्थानीय ग्रामीणों इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग डीएम से की। डीएम ने आश्वासन दिया कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया। जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीनारायण सिंह ने कहा कि दोषी विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जनहित याचिका दायर करने की मांग की है। मौके पर सदर एसडीओ संजीव कुमार, सदर डीएसपी राम कृष्ण, बीडीओ सुनील कुमार, पुनि सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह पीओ रणजीत कुमार ठाकुर एमओ अजीत कुमार मुखिया पंकज सिंह मुखिया प्रतिनिधि राज किशोर राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें