Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीFive-Day Training Camp on Nursery and Garden Management Begins in Sheohar

नर्सरी लगाकर अच्छी कमाई कर सकते ग्रामीण युवा

शिवहर के कृषि विज्ञान केंद्र में बगीचा और नर्सरी प्रबंधन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इसमें ग्रामीण युवक-युवतियों को नर्सरी प्रबंधन, पौधों की देखभाल और कीट नियंत्रण की जानकारी दी जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 28 Aug 2024 12:14 AM
share Share

शिवहर। कृषि विज्ञान केंद्र शिवहर में बगीचा एवं नर्सरी देखरेख एवं प्रबंधन के संबंध में ग्रामीण क्षेत्र के युवक -युवतियों को जानकारी देने को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार से शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ एस के राय ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों बागवानी एवं नर्सरी देखरेख एवं प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। क्योंकि इस क्षेत्र में अच्छी आमदनी की काफी संभावना है। स्वयं नर्सरी लगाकर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को नर्सरी तथा बगीचा के लिए जगह का चयन और तैयारी, बगीचे की योजना, बीज लगाना और बीच बाने के समय के अलवा बगीचे की देखभाल और रखरखाव तथा कीट प्रवंधन की जानकारी दी जा रही है। प्रथम दिन बताया गया कि सब्जी या फल की नर्सरी एक ऐसी जगह होती है जहां पौधों की वृद्धि के शुरुआती चरण के दौरान देखभाल की जाती है। यह भी बताया गया कि पौधों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए नियमित रखरखाव कार्य जैसे छंटाई, खाद और कीट नियंत्रण महत्वपूर्ण हैं। ये कार्य बीमारियों और कीटों को फैलने से रोकने में मदद करते हैं, और यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके पौधों में पनपने के लिए आवश्यक पोषक तत्व और पानी हो। यह भी बताया कि नर्सरी प्रबंधन से कई लाभ है। नर्सरी से उगाई गई फसल काफी जल्दी पक जाती है और बाजार में इसकी कीमत भी अधिक मिलती है। इसलिए आर्थिक रूप से यह अधिक लाभदायक है। मौके पर कृषि वैज्ञानिक श्याम कुमार सहित अन्य उपस्थितथे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें