Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsEnrollment Open for New Diploma Courses at Maulana Azad National Urdu University

मानू अध्ययन केन्द्र गोयनका कॉलेज में दो नए कोर्स की होगी पढ़ाई

सीतामढ़ी में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में विभिन्न कोर्सों का नामांकन शुरू हो गया है। अंतिम तिथि 30 सितंबर है। नए डिप्लोमा कोर्स, अर्ली चाइल्डहुड केयर और स्कूल लीडरशिप,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 25 Sep 2024 12:55 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। एसआरके गोयनका कॉलेज स्थित मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय की दूरस्थ शिक्षा अध्ययन केंद्र में विभिन्न कोर्सों में नामांकन शुरु कर दी गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित है। इसकी जानकारी देते हुए केंद्र के समन्वयक प्रो. सनाउल्लाह ने बताया कि उर्दू विश्वविद्यालय ने इस वर्ष दो नए डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत की है। डिप्लोमा इन अर्लि चाइल्डहुड केयर एण्ड एजुकेशन, डिप्लोमा इन स्कूल लिडरशिप एण्ड मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए उर्दू विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मद्देनजर इस कोर्स की शुरुआत की है। यह एक महत्वपूर्ण प्रोफेशनल कोर्स है। कार्यरत शिक्षक व शिक्षार्थी अध्ययन केन्द्र के माध्यम से अपनी शिक्षण पद्धति के साथ नेतृत्व एवं प्रबंधन कौशल को संवर्धित कर सकते है। उर्दू विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस वर्ष स्नातकोत्तर स्तर पर एमए उर्दू, हिन्दी, अंग्रेज़ी, इतिहास, अरबी, इस्लामिक स्टडी, बीए, बीएससी, बीकॉम एवं डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन, सर्टिफिकेट इन फंक्शनल इंग्लिश और सर्टिफिकेट इन प्रोफेशेंसी इन उर्दू थ्रो इंग्लिश में नामांकन लिया जाएगा। केन्द्र समन्वयक ने बताया कि नामांकन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगा। सर्व प्रथम इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट: डब्लूडब्लूडब्लू यूयूएडमिशन.समर्थ.एडु.इन के माध्यम से आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है। कोर्स की फीस भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए मानू अध्ययन केंद्र गोयनका कॉलेज के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें