अंतर-सांस्कृतिक संवाद, आपसी समझ व शांति के लिए बहुभाषी साक्षरता जरुरी: डीपीओ
सीतामढ़ी में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत कमला गर्ल्स हाईस्कूल में संगोष्ठी और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और...
सीतामढ़ी। जिला आईसीडीएस प्रोग्राम कार्यालय के तत्वावधान में ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहित करने को लेकर कमला गर्ल्स हाईस्कूल डुमरा में संगोष्ठी सह पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। महिला व बाल विकास निगम पटना के गाइडलाइन के तहत अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पखवाड़ा के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित कर समाज में शिक्षा के अलख जगाने को लेकर जागरूक किया गया। संगोष्ठी में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डुमरा व कमला गर्ल्स हाईस्कूल के बालिकाओं ने भाग लिया। मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साह के साथ बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर आईसीडीएस की डीपीओ कंचन कुमारी गिरी ने कहा कि इस वर्ष का विषय बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता इस बात पर जोर देता है कि बहुभाषी दृष्टिकोण न केवल साक्षरता क्षमताओं को विकसित करने में सहायक है बल्कि यह अंतर-सांस्कृतिक संवाद आपसी समझ और शांति को भी बढ़ावा देता है। हेडमास्टर कमरूल होदा ने कहा कि साक्षरता एवं शिक्षा से ही हम सशक्त परिवार व समाज की स्थापना कर सकते है। बालिकाओं ने गीत संगीत पेंटिंग के माध्यम से स्वयं एवं समाज को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा की महत्ता पर बल दिया। उड़ान परियोजना यूनिसेफ एवं प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रदान किया। मौके पर सीडीपीओ रीमा कुमारी, माधुरी कुमारी, अर्पणा कुमारी, भावना कुमारी, सरिता कुमारी, डीपीएम एजाजुल अंसारी, डीएमसी देवजीत कुमार, डीपीए छोटेलाल कुमार, वार्डेन मेनका कुमारी, प्रेरणा कुमारी, रामनारायण पासवान, मनोरमा कुमारी, शिल्पी, प्रीति राज, प्रीति, निशा,अर्चना आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।