Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsEmployment and Guidance Fair Organized Under Deendayal Upadhyay Rural Skill Scheme in Choraout

रोजगार मेले में युवा और युवतियों को मिलता अवसर

श्री लखन नारायण उच्चतर माध्यमिक स्कूल में शुक्रवार को जीविका ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार मेला आयोजित किया। जिला परियोजना प्रबंधक उमाशंकर भगत ने बताया कि मेले में 18 काउंटर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 24 Aug 2024 12:49 AM
share Share
Follow Us on

चोरौत, एक संवाददाता। श्री लखन नारायण उच्चतर माध्यमिक स्कूल परिसर में शुक्रवार को जीविका की ओर से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक उमाशंकर भगत, प्रमुख विभा राउत, बीडीओ, थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, प्रबंधक अभिषेक शेखर, परियोजना प्रबंधक नवीन रणवीर गौतम ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से समाज के गरीब एवं वंचित लोगों का उत्थान होता है। मेले में युवा व युवतियों को रोजगार का विशेष अवसर मिलता है। साथ ही जीविका के द्वारा हजारों ग्रामीणों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाता है। जीविका से जुड़ी महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण दिया जाता है। इस मौके पर लेखपाल चंदन कुमार, अजीत कुमार मिश्रा, कार्यालय सहायक शुभांकर कुमार, एसी विजय कुमार, सीसी जितेंद्र कुमार, इंद्रदेव यादव, उषा कुमारी, रोजगार संसाधन सेवक रवींद्र कुमार, राजा मंडल, शिवशंकर मौजूद थे।

18 काउंटर पर 1545 ने कराया निबंधन

जिला रोजगार प्रबंधक अभिषेक शेखर ने बताया कि मेले में 18 काउंटर पर 1545 ने निबंधन कराया है। इसमें 514 युवक एवं युवतियों ने सीधे प्लेसमेंट के लिए, जबकि कौशल प्रशिक्षण के लिए 297 युवक एवं युवतियों का चयन किया गया। वहीं, आरएसईटीआई में स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए 175 युवक एवं युवतियों का चयन किया गया है।

मेल में इन कंपनियों का था काउंटर

साईं राजेश्वरी, इन्फो वैली, एचडीएफसी बैंक, वेलस्पून इंडिया, क्युस कॉर्प, पीपल ट्री, होप केअर, उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस, शिव शक्ति, नवभारत, जी4एस, सिक्योरिटी कंपनी सहित 18 कंपनियां शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें