बिजली के संपर्क में आने से अधेड़ की मौत
रीगा में शंकर मंदिर के पास बिजली के संपर्क में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक सुरेंद्र राम, जो कुसमारी पंचायत के पंछोर गांव का निवासी था, निजी काम से गया था। झुलसने के बाद उसे अस्पताल ले...
रीगा। थाना क्षेत्र के स्थानीय मिल चौक के शंकर मंदिर के समीप बजली के संपर्क में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुसमारी पंचायत अंतर्गत पंछोर गांव के वार्ड 06 निवासी महेंद्र राम के करीब 45 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र राम के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र अपने निजी काम से गया था। अचानक बिजली के संपर्क में आ गया। इससे वो बुरी तरीके से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बिजली के संपर्क में आने से मौत हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।