Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDrivers Protest Against CO Misconduct Block Road in Parihar

सीओ पर बदसलूकी का आरोप, चालकों ने किया सड़क जाम

परिहार में, एसएफसी गोदाम के चालकों ने सीओ पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए भिसवा पथ को जाम कर दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने दो घंटे बाद जाम समाप्त कराया। चालकों का कहना था कि सीओ ने विश्वनाथ सहनी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 6 Sep 2024 12:49 AM
share Share
Follow Us on

परिहार। सीओ पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए एसएफसी गोदाम के चालकों ने गुरुवार को परिहार भिसवा पथ को जाम कर हंगामा किया। बाद में सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने चालकों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रहा। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। चालकों का आरोप था कि सीओ ने चालक विश्वनाथ सहनी के साथ मारपीट एवं बदसलूकी की। इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ मोनी कुमारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। सीओ ने कहा कि अक्सर एसएफसी के चालकों द्वारा अंचल एवं प्रखंड कार्यालय में यत्र तत्र वाहन खड़ा कर दिया जाता है। इस कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। विभिन्न कार्यों से आए लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इतना ही नहीं अधिकारियों को भी आने-जाने में काफी कठिनाई होती है। कभी-कभी तो काफी टाइम इंतजार करने के बाद अधिकारी निकल पाते हैं। जिससे सरकारी काम में बाधा उत्पन्न होती है। सीओ ने बताया कि गुरुवार को विश्वनाथ साहनी ने उनके कार्यालय के आगे पिकअप वैन खड़ी कर दी और कहीं चला गया। कई मिनट इंतजार के बाद जब वह पहुंचा। तब उन्होंने विश्वनाथ को अंचल गार्ड के पास बिठा लिया और स्थिति से अवगत कराने हेतु एक आदमी को मैनेजर को बुलाने भेजा। बाद में पता चला कि मैनेजर कहीं बाहर गया हुआ है। इसके बाद चालक को भेज दिया गया। वहीं, सीओ ने बताया की मामले को लेकर उच्चाधिकारी को बताया गया है। बताते चलें कि जब से एसएससी गोदाम प्रखंड कार्यालय परिसर में शिफ्ट हुआ है तब से माल वाहक वाहनों के कारण आम लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दर्जनों वाहन यत्र तत्र खड़ी रहती हैं। इस कारण वाहन से आने वाले लोगों को फजीहत उठानी पड़ती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें