पुपरी में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, सास गिरफ्तार
पुपरी में दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल वालों ने रिंकू देवी की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पति और अन्य आरोपी फरार हैं। मृतका के पिता ने थाने में हत्या की...
पुपरी। पुपरी में दहेज में जेवर व नकद की मांग पूरी नही होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। पुपरी थाना क्षेत्र के अलीनगर बेदौल गांव में रविवार की देर शाम की घटना है। मृतका अलीनगर बेदौल गांव निवासी राजीव मंडल की पत्नी रिंकू देवी है। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है। वहीं, त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, घटना में आरोपित पति, ससुर समेत अन्य लोग घर छोड़कर भाग निकले। इस बावत मृतका के पिता सुरसंड थाना क्षेत्र के कंसारा गांव निवासी वीरेंद्र मंडल ने थाने में हत्या की एफआईआर कराई है। इसमें मृतका के ससुर सदावृक्ष मंडल उर्फ साधु मंडल, पति राजीव मंडल, देवर संजीव मंडल, ननद आरती कुमारी, गायत्री कुमारी व सास राजवती देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है।
आवेदन में वीरेंद्र मंडल ने बताया है कि वर्ष 2019 में वह अपनी पुत्री रिंकू की शादी अलीनगर बेदौल के साधु मंडल के पुत्र राजीव मंडल के साथ सामर्थ्य के अनुरुद्ध नकद, जेवरात, फर्नीचर आदि सामान देकर किया था। कुछ दिनों तक सबकुछ सामान्य रहा। इस दौरान रिंकू ने पुत्री मिस्टी 02 वर्ष व दिव्यांशी 02 माह को जन्म दिया। दो पुत्री का जन्म देने के बाद नकद व जेवरात को लेकर ससुराल वालों के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। इसकी सूचना रिंकू अपने पिता को भी दिया करती थी। वीरेंद्र मंडल ने बताया है कि रविवार को देर शाम उसे रिश्तेदार ने सूचना दिया कि उसकी बेटी की हत्या ससुराल वालों के द्वारा कर दी गई है। घटनास्थल पर पहुंचा तो बेटी को मृत मिली। वीरेंद्र मंडल ने विश्वास जताया कि उसकी बेटी की हत्या कर ससुराल वालों ने आत्महत्या सिद्ध करने की कोशिश की है। थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई शिवप्रिया कुमारी व पुलिस बल ने छापेमारी कर आरोपी सास राजवती देवी को गिरफ्तार कर लिया है। इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।