जिलास्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन
शिवहर में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें 6 से 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कृत्रिम बुद्धिमत्ता और स्मार्टफोन पर आधारित प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने...
शिवहर। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद तथा शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शनिवार को जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन शिवहर नगर के नवाब हाई स्कूल में हुआ। संगोष्ठी में दो वर्ग बनाए गए थे। पहले वर्ग के मध्य स्तरीय प्रतियोगिता में 6 एवं 7 वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया वहीं दूसरे वर्ग में आयोजित उच्च स्तरीय प्रतियोगिता में आठवीं से दसवीं वर्ग के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता 100 अंकों की थी। कृत्रिम बुद्धिमत्ता सभाव्यता और सरोकार विषय पर आयोजित 9 एवं 10 वर्ग के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हाई स्कूल फतेहपुर के साहिल कुमार, द्वितीय स्थान हाई स्कूल कुशहर के उपकार कुमार तथा तृतीय स्थान उत्क्रमित हाई स्कूल माधोपुर छाता के अंकित कुमार को मिला। वहीं, वर्ग 6 एवं 7 के प्रतिभागियों के लिए स्मार्टफोन संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिडिल स्कूल छतौनी के अंकिता कुमारी, द्वितीय स्थान मिडिल स्कूल अटकोनी के संगम कुमारी तथा तृतीय स्थान मिडिल स्कूल बड़ाही मोहन के विमर्श मिश्रा को मिला। जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में जिले के पांच प्रखंडों के मिडिल एवं हाई स्कूल के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के साथ मार्गदर्शन शिक्षक भी उपस्थित थे। निर्णायक मंडल में डायट के व्याख्याता भारत कुमार, कुशहर हाई स्कूल के हेड मास्टर दिलीप कुमार आदि शामिल थे। संगोष्ठी साइंस फॉर सोसाइटी एवं साइंस फार आल के अध्यक्ष प्रो राम एकबाल राय एवं सचिव अशरफ अली के देखरेख में संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।