धरोहर और महत्वपूर्ण स्थलों के प्रति जागरूक के लिए होगा प्रतियोगिता
शिवहर में जिला प्रशासन 'मेरा प्रखंड मेरा गौरव' प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण अनदेखे स्थलों की पहचान करना है। प्रतियोगिता ऑनलाइन...
शिवहर। जिला प्रशासन द्वारा जिले में मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले के विभिन्न प्रखंडो में स्थित उन अनदेखे या कम ज्ञात स्थलों की पहचान करना है, जो ऐतिहासिक, धार्मिक या सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। इन स्थलों कों पर्यटन मानचित्र मे लाकर राज्य के पर्यटन को और अधिक समृद्ध बनाया जा सकता है। डीपीआरओ आफताव करीम ने बताया कि यह प्रतियोगित जिले के आम लोगों को अपने क्षेत्र के धरोहर और महत्वपूर्ण स्थलों के प्रति जागरूक करने और उन्हें संरक्षित करने की दिशा में भी प्रेरित करेगी। यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रत्येक प्रखंड से एक प्रतिभागी अपने प्रखंड के किसी ऐसे स्थान का पहचान करेगा जो अबतक अनदेखा रहा है लेकिन पर्यटन की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हो सकता है। इसको लेकर प्रतिभागी को स्थल का पूरा नाम और पता, स्थल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का विवरण, स्थल की 03 तस्वीर एवं स्थल का एक 30 सेकंड का वीडियो कों वेबसाइट पर अपलोड करना पड़ेगा। प्रविष्टि मे दी गयी जानकारी की सत्यता प्रतिभागी की होगी। चयनित प्रतिभागी को 10000 से 50000 तक के इनाम का भी प्रावधान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।