उपमुखिया पर लगा अविश्वास प्रस्ताव खारिज
सोनबरसा प्रखंड के भलुआहा पंचायत की उपमुखिया जरीना खातून पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वोटिंग में 5 वोट प्रस्ताव के पक्ष में और 6 वोट विपक्ष में पड़े। इस...
सोनबरसा। प्रखंड के भलुआहा पंचायत के उपमुखिया जरीना खातून पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया गया। मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा व वोटिंग हुई। जिसमे उपमुखिया जरीना खातून पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया गया ।साथ ही उपमुखिया की कुर्सी पर कोई आंच नहीं आया और वो उपमुखिया की कुर्सी पर बने रहें। प्राथमिक विद्यालय लड़कवा भेडियाही के पुस्तकालय भवन के सभागार में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व विधि व्यवस्था को लेकर थाना अध्ययक्ष सेन्टु कुमार व सशस्त्र बलों की मौजूदगी में उप मुखिया जरीना खातुन पर आठ वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का पत्र बीडीओ को दिया था। बीडीओ ने पत्र के माध्यम से सभी वार्ड सदस्यों को सुचित किया था। सुचना पर सभी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई और सर्व सम्मति से सभी वार्ड सदस्यों ने वार्ड सदस्य मोतियुर रहमान के अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें मत विभाजन पर चर्चा हुई और वोटिंग हुई जिसमें उप मुखिया के हटाएं जाने के प्रस्ताव के पक्ष 5 वोट और विपक्ष में 6 वोट मिला जबकि दो वोट रद्द किया गया। इसी अध्यक्ष मोतियुर रहमान ने मतों के गणना के आधार पर उप मुखिया पर लगे अविश्वास खारिज किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।