कोच की संख्या कम, खड़े होकर भी सफर करना मुश्किल
सीतामढ़ी से होकर जाने वाली सुगौली दानापुर ट्रेन संख्या 15515 / 15516 में कोचों की कमी के कारण यात्रियों को खड़ा होकर यात्रा करना मुश्किल हो रहा है। कैट के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने रेलवे...
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी से होकर जाने वाली सुगौली दानापुर ट्रेन संख्या 15515 / 15516 में भीड़ के अनुसार कोच की संख्या काफी कम है। जिससे यात्रियों को खड़ा होकर यात्रा करना भी मुश्किल हो रहा है। केन्द्रीय रेलवे रेलयात्री संघ सह कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट), सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने रेलवे विभाग से कोच की संख्या बढ़ाने की मांग की। जिलाध्यक्ष सुन्दरका ने कहा कि सुगौली से चल रही ट्रेन संख्या 15515 / 15516 में कोच की संख्या अभी भी उतनी ही है, जब रक्सौल से चलती थी। सुगौली से चल रही इस ट्रेन के सीतामढ़ी पहुंचते पहुंचते इतनी भीड़ हो जाती है कि कोच में पांव रखने की जगह नहीं होती। जबकि मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र जाने के लिए यह महत्वपूर्ण ट्रेन हैं।
यात्रियों में पुरुषों के साथ महिलाएं, बुजूर्ग व बच्चे भी होते है। ऐसे में खड़ा होकर भीड़ में यात्रा करना काफी दुश्वार होता है। कुछ समय पूर्व भीड़ की वजह से एक यात्री के ट्रेन से फिसलने की वजह से ट्रेन के चक्के से पैर कट गया था। ट्रेन संख्या 15515 / 15516 में कोच की संख्या बढ़े, दीघा ब्रिज हाल्ट पर स्टोपेज हो और ट्रेन पटना जंक्शन या राजेन्द्र नगर टर्मिनल भी जाए। कैट के सचिव आलोक कुमार ने कहा कि सफर में दूरी की अपेक्षा अत्यधिक लग रहे समय, स्टेशनों के बीच अप डाउन ट्रेन में लगने वाले समय के बड़े अन्तर को भी सही किया जाए ताकि ट्रेन 3 घंटे में सीतामढ़ी से पाटलिपुत्र पहुंचे। इससे यात्री चैन के साथ यात्रा कर सकेंगे व पर्व में भी राहत रहेगी और रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।