सोनबरसा में नेपाल सीमा पर चावल व्यवसायी के दुकान में घुसकर 3.25 लाख रुपये लूटे
सोमवार को सोनबरसा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने चावल व्यवसायी की दुकान में घुसकर 3.25 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने...
सीतामढ़ी/सोनबरसा, हिटी। सोनबरसा थाना क्षेत्र स्थित भारत-नेपाल सीमा के हनुमान चौक के समीप सोमवार की दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने चावल व्यवसायी के दुकान में घुसकर दिनदहाड़े 3.25 लाख रुपये लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। इस दौरान हल्ला होने पर लोगों द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर भाग निकले। इससे मलंगवा बॉर्डर के समीप मुख्य चौक पर अफरातफरी मच गई। घटना की बावत चावल व्यवसायी सोनबरसा वार्ड सात निवासी सत्यनारायण महतो के पुत्र रामबाबू महतो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सदर एसडीपीओ-2 आशीष आंनद, सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कन्हौली थानाध्यक्ष सेंटू कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। हनुमान चौक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। मिली जानकारी के अनुसार, हनुमान चौक चेक पोस्ट के समीप चावल व्यवसायी की दुकान में बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे। इसमें से एक बदमाश कमर से पिस्टल निकालकर चावल व्यवसायी रामबाबू महतो के कनपट्टी में सटा दिया और दोनों बदमाशों ने रुपये वाला गल्ला उठाकर बाइक पर बैठकर भागने लगे। इसके बाद चावल व्यवसायी ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा किया। इसपर बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए एनएच 22 के रास्ते दोस्तिया से बेला की ओर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेला थाना क्षेत्र के नरगा तक बदमाशों का पीछा किया। लेकिन बदमाश नरंगा गांव से दक्षिण परवाहा पथ पर पुल व चिमनी के समीप गल्ला से रुपए निकालकर लकड़ी का पेटी फेंककर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट घटना से पूरे सोनबरसा में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि सोनबरसा स्थित भारत-नेपाल के मुख्य बॉर्डर से महज 150 मीटर की दुरी पर वारदात हुई है, वहां से चंद कदमों की दूरी पर ही एसएसबी का मेन नाका है। जहां हर समय आधा दर्जन से अधिक की संख्या में एसएसबी जवान मुस्तैद रहते है। इधर, पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर गल्ला उठाकर भाग निकले। गल्ला में महाजन को देने के लिए दो लाख रुपये इंडियन और दो लाख रुपये नेपाली थे। नेपाली दो लाख रुपये का भारतीय मुल्य करीब एक लाख 25 हजार रुपये है।
मनी एक्सचेंज में हो रही लूट की वारदात, पुलिस की अब रहेगी नजर: एसडीपीओ
सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। भारत-नेपाल सीमा के सोनबरसा में मनी एक्सचेंज का जाल बिछा हुआ है। इसके कारण पूर्व में भी लूट व हत्या की वारदात हो चुकी है। सोमवार को हुई घटना में लूटी गई रकम भी मनी एक्सजेंच का बताया जा रहा है। इस मामले में सदर एसडीपीओ-2 आशीष आंनद ने जांच के बाद कहा कि सोनबरसा में बड़े पैमाने पर बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से मनी एक्सचेंज का कारोबार चल रहा है। लूट की हुई वारदात में लूटा गया रकम भी मनी एक्सचेंज से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पूछताछ के दौरान व्यवसायी से मिली जानकारी से रुपये को लेकर संदेह हो रहा है। जांच के दौरान पता चला है कि सोनबरसा में अधिकांश घटना में मनी एक्सचेंज की बात सामने आ रही है। यहां जगह-जगह मनी एक्सचेंस का कारोबार हो रहा है। इसके कारण सोनबरसा में वारदात हो रही है। एसडीपीओ ने कहा कि वारदात को रोकने के लिए पुलिस की अब मनी एक्सचेंज पर नजर रहेगी। इस धंधे की अब बारिकी से जांच की जायेगी और इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।