Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCyber Fraud Arrest Doctor Defrauded of 2 81 Crore by International Gang

डिजिटल अरेस्ट कर लखनऊ की डॉक्टर से ठगी में एक गिरफ्तार

सीतामढ़ी में यूपी एटीएस ने 2.81 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में ऋषिकेश साह उर्फ सोनू साह को गिरफ्तार किया है। यह युवक अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह से जुड़ा हुआ है, जो डिजिटल अरेस्ट के जरिए नामचीन लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 17 Sep 2024 12:19 AM
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। डिजिटल अरेस्ट कर लखनऊ की लेडी डॉक्टर से 2.81 करोड़ की ठगी में यूपी एटीएस, आईबी व डीआईयू की टीम ने जिले के श्रीखंडी भिट्ठा से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषिकेश साह उर्फ सोनू साह अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह से जुड़ा है, जो देश के नामचीन लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे करोड़ों की ठगी करता है। ठगी के रुपयों को बिटक्वाइन में इनवेस्ट कर पाकिस्तान, नेपाल व अन्य देशों में ऑनलाइन ट्रांसफर करता था। ग्रामीणों के अनुसार, यूपी एटीएस ने सोनू के पिता मोहन साह को भी उठाया है। हालांकि, पुलिस कह रही है कि मामले में एक व्यक्ति को ही गिरफ्तार किया है। सूत्र बताते हैं कि सोनू के पास से बरामद लैपटॉप व डेस्कटॉप से बिटक्वाइन के माध्यम से पाकिस्तान व अन्य देशों में ऑनलाइन ट्रांसफर के सबूत मिले हैं। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि यूपी पुलिस ने श्रीखंडी भिट्ठा गांव से एक युवक को उठाया है। पूछताछ के आधार पर यूपी एटीएस अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि, यूपी एटीएस की ओर से मामले में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों ने बताया कि आरोपी सोनू ने डिजिटल अरेस्ट कर लखनऊ की लेडी डॉक्टर से 2.81 करोड़ रुपये का ठगी की थी। मामले में यूपी एटीएस ने बिहार के जिलों में छापेमारी कर कई लोगों को पकड़ा है।

नामचीन लोगों का बैंक व प्रॉपटी डिटेल जुटाता है गिरोह

सूत्रों की मानें तो गिरोह बड़े व नामचीन लोगों का बैंक व प्रॉपटी डिटेल हासिल कर मुबंई के नंबर से कॉल करता है। कॉल करने वाला अपने को आयकर, सीबीआई, ईडी या ट्राई का अधिकारी बताता है। मनी लॉड्रिंग में शामिल होने का आरोप लगाकर दो घंटे में मुंबई में हाजिर होने की धमकी देता है। इस दौरान गिरोह में शामिल लोग उनसे बात कर जाल में फंसाते हैं। दो घंटे में उपस्थित होने की असमर्थता जताने पर वीडियोकांफ्रेंसिंग से सुनवाई करायी जाती है। इसमें जुर्माने के तौर पर बड़ी राशि जमा करा ली जाती है। इन रुपयों को बिटक्वाइन में कनवर्ट कर पाकिस्तान समेत अन्य देशों में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। इस काम को अंजाम देने के लिए शहर के बड़े होटल में वार रूम बनाकर रखा जाता है। गिरोह के सरगना की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें