छात्र से चाकू के बलपर साइकिल छीनी
रीगा थाना क्षेत्र के जोगवाना बगही पथ पर अपराधियों ने एक वर्ग 6 के छात्र से साइकिल छीन ली। तीन नकाबपोश युवकों ने छात्र को चाकू दिखाकर हमला किया और साइकिल लेकर फरार हो गए। इस क्षेत्र में अपराध बढ़ते जा...
रीगा। थाना क्षेत्र के जोगवाना बगही पथ आए दिनों अपराधियों का सेफजोन बन गया है। विगत बुधवार के रोज अपराधियों ने विद्यालय जाने वाले वर्ग 6 के छात्र को भी नहीं बक्शा। बल्कि साइकिल छीन कर अपने कार्य का शुभारंभ किया। बगही गांव वार्ड नंबर एक निवासी रामाशंकर यादव के पुत्र अंकित कुमार प्रतिदिन की तरह जोगवाना मध्य विद्यालय साइकिल से पढ़ने जा रहा था। इसी बीच जोगवाना विद्यालय से पूरब बंसवारी के निकट तीन युवक मुंह में गमछा बांधे अंकित को घेर कर साइकिल छीनना चाहा। अंकित साइकिल रोक कर ताला बंद करके चाभी निकाल लिया। लेकिन अपराधियों में से एक अपराधी चाकू निकालकर अंकित के ऊपर वार किया। अंकित डरकर चाभी दे दिया। उसके बाद तीनों मिलकर अंकित के साथ मारपीट किया और साइकिल लेकर चलते बना। अंकित के पिता रामाशंकर यादव थाना को सूचना दे दी है। ज्ञात हो कि विगत 21 जुलाई को रंजीतपुर गांव के सुनील कुमार को इसी पथ में बाइक सवार चार अपराधियों ने घेर कर 20 हजार रुपए नगद, मोबाइल एवं बाइक छीन लिया। साथ ही सुनील कुमार को चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया था। जिसका इलाज सीतामढ़ी में चला। ज्ञात हो कि यह पथ वर्तमान समय में अपराधियों का सेफ जोन बना हुआ है। इस रास्ते से चलने वाला कोई सुरक्षित नहीं है। यहां तक कि अब विद्यालय जाने वाले छोटे-छोटे छात्रों को भी अपराधी नहीं छोड़ रहा है। पुलिस प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।