Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCouple Arrested with 180 Bottles of Nepali Liquor in Parihar

180 बोतल नेपाली शराब के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार, बाइक जब्त

पुलिस ने परिहार सहोरवा टोल से 180 बोतल नेपाली शराब के साथ 58 वर्षीय बालेश्वर सहनी और उनकी पत्नी देव सुंदर देवी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनकी बाइक जब्त कर ली और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 7 Oct 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on

परिहार। पुलिस ने परिहार सहोरवा टोल से 180 बोतल नेपाली शराब के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी बाइक भी जब्त कर ली है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान परिहार सहोरवा टोल निवासी 58 वर्षीय बालेश्वर सहनी एवं उसकी पत्नी देव सुंदर देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस गश्ती में थी। बालेश्वर पत्नी के साथ बाइक से परवाहा की ओर से आ रहा था। पुलिस वहां पर नजर पड़ते ही बाइक खड़ी कर दोनों भागने लगे। पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में बाइक पर रखे प्लास्टिक की बोरी व बाइक की डिक्की के अलावा महिला ने कपड़े के अंदर अपने बदन पर शराब छुपा रखे थे। कल 180 बोतल शराब बरामद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें