Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीChild Laborer Rescued in Intensive Labor Department Raid in Sheohar

धावा दल ने एक बाल श्रमिक बच्चों को कराया मुक्त

शिवहर में श्रम विभाग ने मंगलवार को डुमरी कटसरी प्रखंड के प्रतिष्ठानों में जांच अभियान चलाया। एक बाल श्रमिक को विमुक्त कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। नियोजक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 28 Aug 2024 12:38 AM
share Share

शिवहर। श्रम विभाग के धावा दल द्वारा डुमरी कटसरी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहा के प्रतिष्ठानों, दुकानों में मंगलवार को सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में एक बाल श्रमिकों को गठित धावा दल द्वारा विमुक्त कराया गया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह में आवासित कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं बच्चे एवं उनके परिवार को विभिन्न योजनाओं से पुनर्वासित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियोजक के विरुद्ध श्यामपुर भटहां थाना में बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। धावा दल में श्रम प्रवर्तन अधिकारी पुरनहिया हैदर अली अंसारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तरियानीअभय पांडेय, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पिपराही सुरेश कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें