पर्यटकों को सुविधा के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण जरूरी : पर्यटन सचिव
बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने पुनौराधाम का निरीक्षण करते हुए बताया कि यहाँ पर्यटन के विकास के लिए सड़कों और आधारभूत संरचना का निर्माण किया जाएगा। 72.47 करोड़ की योजना के तहत मंदिर...
सीतामढ़ी। पुनौराधाम बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। पर्यटन के लिए यहां काफी संभावनाएं हैं। पुनौराधाम के का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में है। उक्त बातें पुनौराधाम का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि रामायण परिपथ के अन्तर्गत उच्च गुणवत्तापूर्ण सड़कें और आवागमन की सुविधा बेहतर होने से पुनौराधाम में श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा के लिए आधारभूत संरचना का निर्माण जरूरी है। यहां 50 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए मंत्रिपरिषद् की ओर से मार्च में सैद्धान्ति स्वीकृति प्रदान की गयी थी। पर्यटन विभाग द्वारा पुनौराधाम मंदिर के विकास के लिए 72.47 करोड़ की योजना स्वीकृत की गयी है। इस योजना के तहत परिक्रमा पथ, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र का विकास, सुंदर वास्तुशिल्प से सुसज्जित दीवारें, पार्किंग और अन्य पर्यटकीय सुविधाओं का विकास वर्तमान में किया जा रहा है। इससे पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी एवं सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार एवं व्यापार की संभावनाएं भी सृजित होंगी। इससे पूर्व पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार, जेनरल मैनेजर अभिजीत कुमार, डीएम रिची पांडेय, डीडीसी मनन राम, जिला भू-अर्जन अधिकारी, सदर एसडीओ संजीव कुमार, डुमरा सीओ डौली कुमारी के साथ भूमि अधिग्रहण को लेकर चर्चा की। पर्यटन सचिव ने डीएम को पर्यटकों की सुविधाओं को लेकर कई निर्देश भी दिए। पर्यटन सचिव ने अपने टीम के साथ जानकी मंदिर में माता सीता का दर्शन भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।