Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीBihar Agriculture Mobile App Empowering Farmers with Digital Solutions

किसानों को जागरुक करेगा एप

बिहार कृषि विभाग ने किसानों को कृषि मोबाइल ऐप के प्रति जागरूक करने और इसे डाउनलोड कराने का कार्य शुरू किया है। हर पंचायत में 50 किसानों को ऐप इंस्टॉल करने की जिम्मेदारी दी गई है। ऐप के माध्यम से कृषि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 15 Sep 2024 06:06 PM
share Share

शिवहर। बिहार कृषि मोबाइल ऐप के प्रति किसानों को जागरूक करने एवं उनके एंड्राइड मोबाइल में इस एप को इंस्टॉल कराने का कार्य कृषि विभाग द्वारा जिले में शुरू कर दिया गया है। एक किसान सलाहकारों को एक पंचायत से कम से कम 50 किसानों को यह ऐप डाउनलोड कराने का जिम्मा सौपा गया है। साथ ही 17 सितंबर से पंचायत में इसके लिए कैंप भी लगाया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी रितेश रंजन ने बताया कि सरकार द्वारा चतुर्थ क़ृषि रोड मैप के तहत डिजिटल क़ृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस एप्प को तैयार किया गया है। किसानों को कृषि योजनाओं की जानकारी सुगम तरीके से पहुंचाने के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है। क़ृषि विभाग के जिला से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी कार्यालय का लोकेशन और पदाधिकारी एवं कर्मी का मोबाइल नंबर भी एप पर उपलब्ध है। अभी इस एप पर कृषि एवं उद्यान योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है, लेकिन भविष्य में मत्स्य, पशुपालन आदि को भी जोड़ा जायेगा। मोबाईल कृषि एप के माध्यम से किसान को अनुदान सहित कृषि से जुड़े किसी भी लाभ के लिए साइबर कैफे में नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें कृषि योजना की जानकारी प्रतिदिन की मिलेगी। साथ ही किस मौसम में किसान किस फसल की खेती करें यह भी जानकारी मिलेगा। साथ ही खेती से संबंधित समस्याओं का समाधान भी एप के माध्यम से होगा। एप इंस्टॉल होने के बाद किसानों को बीज, डीजल अनुदान सहित कृषि से संबंधित किसी भी लाभ के लिए साइबर कैफे में नहीं जाना पड़ेगा। किसान अपनी मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन करेंगे तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट भी जान पाएंगे।

मौसम की भी मिलेगी सटीक जानकारी

बिहार कृषि एप से किसान अब ग्राम स्तर पर किसान मौसम के पूर्वानुमान के बारे में जान सकेंगे। तीन दिन के मौसम की पूर्वानुमान की जानकारी एप में सबसे पहले मिलेगी। किसान जिस लोकेशन में एप खोलेंगे, उस इलाके में तीन दिन के मौसम की पूर्वानुमान की जानकारी एप में सबसे पहले मिलेगी। उसके बाद बगल के बाजार में अनाज, सब्जी कितना पहुंचा। किस भाव में बिक रहा है। कोल्ड स्टोर सहित अनाज भंडार के लिए गोदाम नजदीक में कहां है। इसकी भी जानकारी एप से स्वत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें