Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीBathuara Panchayat Declared Child Labour-Free After Three-Year Campaign

बथुआरा पंचायत ‘बाल श्रम मुक्त घोषित

बथुआरा पंचायत में श्रम संसाधन विभाग और अन्य संगठनों के सहयोग से बाल श्रम के खिलाफ तीन साल की यात्रा सफल रही। पंचायत को 'बाल श्रम मुक्त' घोषित किया गया। कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 19 Sep 2024 07:04 PM
share Share

परिहार। प्रखंड अंतर्गत बथुआरा पंचायत में श्रम संसाधन विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, बचपन बचाओ आंदोलन, ग्राम पंचायत एवं पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति, बथुआरा के संयुक्त सहयोग से बाल श्रम के खिलाफ तीन साल की समर्पित यात्रा अब अपने मुकाम पर पहुंच गई है। बाल श्रम के खिलाफ इस संघर्ष को मूर्त रुप मिला है। श्रम विभाग ने बथुआरा पंचायत में आयोजित बाल श्रम मुक्त पंचायत कार्यक्रम में बथुआरा पंचायत को बाल श्रम मुक्त पंचायत घोषित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर श्रम अधीक्षक रमाकांत, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, महिला थाना की अपर थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी, बेला थानाध्यक्ष रमाशंकर कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन के केन्द्रीय प्रतिनिधि राकेश कुमार, पंचायत के मुखिया धनेश्वर पासवान, चंदन मांझी एवं एसएसबी के प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया। बाल श्रम मुक्त पंचायत का सम्मान मिलने पर पंचायत वासियों में काफी खुशी देखने को मिली। श्रम अधीक्षक ने अपने संबोधन में पंचायत को बाल श्रम मुक्त घोषित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बधाई दिया। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी स्वेता कुमारी ने कहा कि बाल श्रम मुक्त पंचायत निर्माण की परिकल्पना बथुआरा पंचायत में साकार हुई है, इस अनूठी पहल को अन्य पंचायत में भी लागू करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उनके द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देकर लाभ लेने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन बचपन बचाओ आंदोलन के अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी ने किया। इस दौरान पंचायत के छात्र छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया गया। मौके पर सरपंच राम प्रवेश राम, सामाजिक कार्यकर्ता विपेंद्र ठाकुर, स्थानीय बाल संरक्षण समिति के सदस्य, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, पंचायत वासी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रा कार्यक्रम में शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख