वार्षिक साख योजना योजना की उपलब्धि में और तेजी लाएं: डीएम
शिवहर में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार बैठक हुई, जिसमें बैंकों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। वार्षिक साख योजना में 25% लक्ष्य के मुकाबले 10% उपलब्धि पर डीएम ने तेजी लाने का निर्देश दिया।...
शिवहर। जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार सह समीक्षा समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बैंकों के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। वार्षिक साख योजना योजना की समीक्षा के क्रम में चालू वर्ष के प्रथम तिमाही में निर्धारित लक्ष्य 25 फीसदी के विरुद्ध 10 फीसदी उपलब्धि पाया गया। जिस पर डीएम ने वार्षिक साख योजना की उपलब्धि में और तेजी लाने का निर्देश दिया। वही जिले के साख- जमा अनुपात की स्थिति की समीक्षा के क्रम में वार्षिक साख -जमा अनुपात की उपलब्धि 71 फ़ीसदी से अधिक पाया गया। जिस पर संतोष प्रकट किया गया। बैठक में आर्थिक खुशहाली के लिए सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को बेहतर उद्यमियों की पहचान कर उन्हें रोजगार धंधा बढ़ाने अथवा शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने पर बल दिया गया। इसके अलावा छोटे-छोटे उद्यमियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराकर जिले में छोटे-छोटे उद्योग धंधा शुरू करने में सहयोग करने को कहा गया। प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत चयनित लाभुकों को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के क्रम में इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को रोजगार शुरू करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत कर उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में बैंकों की सुरक्षा के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया। एलडीएम रवि शंकर प्रसाद ने आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए बैंकों एवं सीएसपी पॉइंट की सुरक्षा को लेकर और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था करने की सलाह दी। बैठक में अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक का संचालन जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने किया। बैठक में आरबीआई के जिला प्रतिनिधि मलय रंजन, नाबार्ड के डीडीएम संजय कुमार चौधरी तथा बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक पवन कुमार के अलावा विभिन्न बैंकों के प्रबंधक एवं प्रतिनिधि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।