Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBajpatti MLA Inaugurates 2555-Meter Road Project Worth 1 12 Crore in Rohua-Dhankaul

1.12 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास

बाजपट्टी विधायक ने 01 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 2555 मीटर लंबी रोहुआ-धनकौल पथ का शिलान्यास किया। उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता जताई। विधायक मुकेश कुमार यादव ने कम समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 17 Aug 2024 11:27 PM
share Share
Follow Us on

बोखड़ा। बाजपट्टी विधायक ने शनिवार को ग्रामीण कार्य विभाग से 01 करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाली खड़का बसंत उतरी पंचायत के 2555 मीटर लम्बी रोहुआ-धनकौल पथ का शिलान्यास किया। मुकेश कुमार यादव ने कहा कि वें क्षेत्र के सर्वांगीण विकास कराने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित है, इसी का नतीजा है कि आम जनता के आशीर्वाद व समर्थन से पहली बार विधायक निर्वाचित होने के बाद कम समय में ही बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र में सड़क, पुल और पुलियों का जाल बिछाया गया है, जो सड़कें वर्षों से उपेक्षित एवं जर्जर अवस्था में थी, उसका निर्माण करा कर आम जनता को समर्पित किया गया है। मौके पर पूर्व मुखिया जयकांत यादव, मेघनाथ यादव, पंसस रामबहादुर ठाकुर, राजद नेता मनोज यादव, राजकुमार ठाकुर,मो. जावेद, मो. उजाले, रमेश यादव, ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ नीलेश नंदन व जेई गिरधारी झा के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें