डीलरों ने गोदाम से खराब चावल देने पर एसडीओ को दिया आवेदन
बेलसंड के गोदाम से खराब चावल डीलरों को दिए जा रहे हैं, जिससे डीलरों में आक्रोश है। उन्होंने एसडीओ को आवेदन देकर जांच की मांग की है। डीलरों का कहना है कि चावल खाने योग्य नहीं है और जब शिकायत की जाती है...
बेलसंड। प्रखंड परिसर स्थित गोदाम से खराब चावल डीलरों को दिया जा रहा है। जिसको लेकर गोदाम मैनेजर के विरूद्ध डीलरों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबध में डीलरों ने एसडीओ बेलसंड को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है। लोहासी के डीलर मुन्ना झा, पैक्स प्रवंधक नरेश मंडल ने बताया कि खराब व सड़ा हुआ चावल जो लाभार्थी के खाने योग्य नहीं है। गोदाम से जबरन भेजा जा रहा है। गोदाम मैनेजर से शिकायत करने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है। उधर जनता चावल नहीं लेकर झगड़ा करती है। बताया कि चावल पूरी तरह खराब, सड़ा हुआ व गंधयुक्त है। एसडीओ से जांच कर अच्छा व खाने योग्य चावल उठाव कराने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।