Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsAllegations of Sexual Assault and Dowry Demand Halt Engagement in Pupri

यौन शोषण के बाद दहेज को लेकर शादी से इंकार करने का आरोप लगाया

पुपरी में एक युवती का यौन शोषण हुआ है और दहेज की मांग को लेकर शादी से मना कर दिया गया। पीड़िता की माँ ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें आरोपी बबलू मंडल और उसके परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं। घटना के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 9 Oct 2024 12:12 AM
share Share
Follow Us on

पुपरी। युवती का यौन शोषण व बाद में दहेज की मांग को लेकर शादी से लड़का के परिजन से इंकार कर दिया है। इस घटना को लेकर पीड़िता की माँ ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। जिसमें चकासा गांव के बबलू मंडल, शिबू मंडल, तारा देवी, नरेश मंडल, अंजली कुमारी व चन्दर मंडल को नामजद आरोपी बनाया गया है। आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया है कि बबलू मंडल पूर्व से उसकी बेटी से मिलते थे। 13 अगस्त 24 को आरोपियों ने खीर पूरी बनाने के बहाने उसकी बेटी को बुलाकर ल गए। जिस दौरान बबलू मंडल ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। उसकी बेटी घर आकर घटना के बारे में बताया। इस बात को लेकर जब बबलू मंडल के घर गई तो उसके साथ गाली गलौज किया गया। पीड़िता की माँ ने पंचायत बैठायी तो लड़का पक्ष वालों ने दहेज की मांग की। दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो शादी करने से इंकार कर गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें