साइकोलॉजी की प्रैक्टिकल में शामिल हुए 93 परीक्षार्थी
सीतामढ़ीÜ के एसएलके कॉलेज में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट थ्री 2021-24 सत्र के साइकोलॉजी आनर्स के प्रैक्टिकल परीक्षा में 93 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा दो पाली में आयोजित हुई।
सीतामढ़ीÜ। एसएलके कॉलेज में मंगलवार को बीआरए बिहार विश्वद्यालय की स्नातक पार्ट थ्री सत्र 2021-24 के साइकोलॉजी आनर्स के छात्र-छात्राओं का प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित हुई। इसमें कुल निर्धारित एक सौ परीक्षार्थियों के जगह 93 परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रैक्टिकल परीक्षा दो पाली में संचालित हुई। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह दस बजे से एक बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 01:30 से 04:30 बजे तक आयोजित हुई। इसकी जानकारी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो. मृत्युंजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के दिशानिर्देश के आलोक में स्नातक पार्ट थ्री के विज्ञान व कला संकाय के छात्र-छात्राओं का दो दिवसीय प्रैक्टिकल परीक्षा 12 व 13 अगस्त को आयोजित की गई। प्रैक्टिकल परीक्षा संचालन में संबंधित विभाग के प्राध्यापकों समेत सहायक गणेश कुमार आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।