Hindi NewsBihar NewsSitamarhi News720 Bottles of Nepali Liquor Seized Smuggler Arrested in PUPRI

आल्टो कार से शराब जब्त, एक गिरफ्तार

पुपरी में सीतामढ़ी स्टेट हाइवे पर वाहन जांच के दौरान एक आल्टो कार से 720 बोतल नेपाली शराब जब्त की गई। तस्कर इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी को न्यायिक हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 12 Sep 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on

पुपरी। पुपरी सीतामढ़ी स्टेट हाइवे पर विरौली स्कूल के समीप वाहन जांच के क्रम में आल्टो कार से 720 बोतल नेपाली शराब जब्त की है। पुलिस ने कार को जब्त करते हुए कार सवार तस्कर विरौली के हरिकृष्ण साह के पुत्र इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई दीनानाथ सैनी ने थाने में एफआईआर कराई है। जिसमें तस्कर इंद्रजीत कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। एएसआई दीनानाथ ने बताया है कि वह रात्रि के समय वाहन जांच कर रहे थे। उसी समय एक कार आता दिखाई पड़ा। रुकने के लिए इशारा देने पर भागने का प्रयास किया। जिसे पकड़ लिया गया। आल्टो कार की तलासी लेने पर 720 पीस (216लीटर) नेपाली शराब बरामद की गई है। इस मामले में गिरफ्तार तस्कर इंद्रजीत कुमार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें