मेले में झूला लगाने के विवाद में कर दी हत्या
शिवहर में मेला के झूला लगाने के विवाद में 11 वर्षीय मोनू कुमार की हत्या का आरोप। मृतक के पिता भोलाराम ने शिवहर थाने में सुखारी दास और उनकी पत्नी प्रियंका देवी पर मामला दर्ज कराया। नाग पंचमी के मेला...
शिवहर। मेला में झूला लगाने को लेकर हुए विवाद में जिले के पूर्वी चंपारण के फायरहरा थाना क्षेत्र के इजोरबारा गांव भोलाराम के 11 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में शिवहर थाने में मृतक के पिता भोलाराम के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। मृतक के पिता द्वारा ताजपुर गांव निवासी सुखारी दास एवं उनकी पत्नी प्रियंका देवी सहित दो-तीन अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। एफआईआर में बताया गया है कि नाग पंचमी के अवसर पर गोसाईपुर गांव में लगने वाले मेला में झूला लगाने को लेकर भोलाराम की ताजपुर निवासी सुखारी दास एवं उनकी पत्नी प्रियंका देवी से विवाद हुआ था। इसी को लेकर उसके पुत्र मोनू कुमार की हत्या कर दी गई। मालूम हो कि सदर थाने की ताजपुर स्थित एक पोखर से रविवार को पूर्वी चंपारण जिले के फायरहरा थाने के इजोरबारा गांव के भोलाराम के 11 भारतीय पुत्र मोनू कुमार का शब बरामद हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।