कोर्ट में हाजिर नहीं हुए सिंगर उदित नारायण, 10 रुपए का लगा जुर्माना, जानिए क्या है मामला?
बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर उदित नारायण पर बिहार की फैमिली कोर्ट ने 10 रुपये का जुर्माना लगाया है। सुनवाई के दौरान सोमवार को उदित नारायण कोर्ट नहीं पहुंचे थे अब 28 जनवरी को जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है।
परिवार न्यायालय में चल रहे मुकदमे में सुनवाई की अंतिम तिथि पर उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने बॉलीवुड के सिंगर उदित नारायण पर 10 रुपये का अर्थदंड लगाया है। साथ ही उन्हें अगली सुनवाई की तिथि 28 जनवरी, 2025 तक जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया गया है। गायक उदित नारायण झा की पत्नी रंजना नारायण झा के अधिवक्ता अजय कुमार ने बताया कि रंजना ने अपने दाम्पत्य जीवन को पुन:स्थापित करने के लिए वर्ष 2020 में परिवार न्यायालय में उदित नारायण पर वाद दायर किया था।
इस केस की अंतिम सुनवाई सोमवार को होनी थी। इसमें उदित नारायण को भी उपस्थित होना था, लेकिन न तो वह स्वयं आए और न ही उनकी तरफ से किसी ने जवाब दाखिल किया। इस पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राहुल उपाध्याय ने उदित नारायण झा पर 10 रुपये का अर्थदंड लगाते हुए 28 जनवरी को जवाब दाखिल करने का अंतिम मौका दिया है।
उधर, रंजना नारायण झा का कहना है कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। कोर्ट एक पत्नी को उसके अधिकार दिलाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी अब उम्र हो गई है और वह बीमार भी रहती हैं। ऐसे में अपने पति उदित नारायण झा के साथ रहना चाहती हैं। कहा कि उनके पति बार-बार गांव आते हैं, लेकिन सिर्फ वादा करके चले जाते हैं। जब वह मुंबई जाती हैं तो उनके पीछे गुंडे लगा दिए जाते हैं। ऐसे में अब उन्हें सिर्फ कोर्ट पर ही भरोसा है।