Hindi Newsबिहार न्यूज़Sex racket in two hotels near Jehanabad station police raid 15 including 7 girls arrested

जहानाबाद स्टेशन के पास होटलों में चल रहा था सेक्स रैकेट, 7 लड़कियां समेत 15 लोग हिरासत में

जहानाबाद शहर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित दो होटल में पुलिस ने छापेमारी कर कुछ युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यहां अवैध रूप से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 20 Nov 2024 04:51 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के जहानाबाद में रेलवे स्टेशन के पास सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने बुधवार को दो होटल में छापेमारी कर 15 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें 7 लड़कियां भी शामिल हैं। सभी की उम्र 20 साल से ऊपर बताई जा रही है। पुलिस ने होटल के कमरों से कई युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। सभी को नगर थाने लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से शहर के होटल संचालकों में हड़कंप मच गया।

अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा और नगर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर दिवाकर विश्वकर्मा के नेतृत्व में बुधवार दोपहर करीब दो घंटे तक डेढ़ बजे से लेकर साढ़े 3 बजे तक छापेमारी अभियान चलाया गया। होटल में कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोगकरनापड़ा।

ये भी पढ़ें:जहानाबाद में अंधाधुंध फायरिंग से अफरातफरी, कोचिंग वाले इलाके में हुई गोलीबारी

प्रशासन को सूचना मिली थी कि मधुबन होटल में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। सूचना की पुष्टि होने के बाद जहानाबाद पुलिस की टीम ने होटल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान युवक और युवतियों को आपत्तिजनक अवस्थामेंपायागया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें