वैशाली में सात पुलिस वाले गिरफ्तार, एसपी से एक्शन से हड़कंप; शर्मनाक है कार्रवाई की वजह
वैशाली एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन और महुआ पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान एएलटीएफ टीम के आवास से देसी और विदेशी शराब का स्टॉक बरामद किया गया।
बिहार के वैशाली में पुलिस की शर्मनाक कार्यशैली उजागर हुई है। मामला उजागर होने के बाद एसपी के आदेश पर सात पुलिस कर्मियों को गिरप्तार कर लिया गया है जिनमें दारोगा से लेकर महिला सिपाही भी शामिल हैं। पुलिस कप्तान के इस एक्शन से पूरे महकमे में हड़ंप मच गया है। इन पुलिस कर्मियों पर शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया गया था। सबूत मिलने के बाद इनके खिलाफ यह सक्त ऐक्शन भी लिया गया है।
बिहार में साल 2016 से ही सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इस कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस डिपार्टमेंट को सबसे अहम जिम्मेदारी दी गयी है। लेकिन अक्सर खबरें आती हैं कि पुलिस वाले ही शराब के कारोबार में संलिप्त हैं या माफिया को सपोर्ट करके पैसे बना रहे हैं। कई पुलिस वाले नशे की हालत में भी पकड़े गए। एक बार फिर वैशाली में पुलिस की शर्मनाक हड़कत के सबूत मिले जिसके बाद एसपी ने बड़ा एक्शन ले लिया।
दरअसल, वैशाली एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन और महुआ पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान एएलटीएफ टीम के आवास से देसी और विदेशी शराब का स्टॉक बरामद किया गया। पुलिस ने करीब 32 लीटर देसी और एक बोतल विदेशी शराब जब्त किया किया । बताया गया कि पातेपुर थाना क्षेत्र से जब्त विदेशी शराब की खेप में से एक बोतल विदेशी शराब भी इनके ठिकाने से बरामद किया गया।
इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एएलटीएफ प्रभारी, होमगार्ड के जवान और चालक समेत 7 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें गिरफ्तार किया गया उनमें एसआई निसार अहमद, मुकेश कुमार, सिपाही प्रिया रानी, होमगार्ड जवान रामप्रवेश सिंह, रत्नेश कुमार एवं चालक मंतोष कुमार शामिल हैं। सभी से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में हाजीपुर पुलिस जुटी है।
कार्रवाई के बारे में वैशाली एसपी हर किशोर राय ने मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि महुआ थाना अंतर्गत एएलटीएफ टीम 3 के द्वारा विभिन्न छापेमारी में बरामद शराब से कुछ शराब चोरी कर अपने पास रख लेते थे। सूचना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन का कार्रवाई की गई। इनके ठिकानों से 32 लीटर देशी और कुछ विदेशी शराब बरामद किया गया।
एसपी ने बताया है कि बरामद शराब में से ये लोग चोरी कर लेते थे। इसे या तो खुद पी जाते थे या फिर अच्छी कीमत वसूलकर बेच लेते थे। महुआ एसडीपीओ और महुआ थाना के पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी के क्रम में देसी और विदेशी शराब बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने सात पुलिस कर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।