Hindi Newsबिहार न्यूज़First drank alcohol then fired bullets Former Deputy Chief son murdered outside his house in Khagaria

पहले पी शराब, फिर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां; खगड़िया में पूर्व उपप्रमुख के बेटे की घर के बाहर हत्या

खगड़िया जिले के मानसी थाना इलाके के धर्मचक गांव में पूर्व उपप्रमुख के बेटे की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। हैरानी की बात ये कि हत्यारा घटना से पहले घर के बाहर ही शराब पी रहा था, और जैसे ही अंकित बाहर निकला उस पर कई गोलियां दाग दीं।

sandeep हिन्दुस्तान, खगड़ियाSun, 17 Nov 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के धर्मचक गांव में रविवार को दिनदहाड़े आपसी रंजिश में पूर्व उपप्रमुख पुत्र की हत्या कर दी गई। इस हमले में पूर्व उपप्रमुख अशोक कुमार पोद्दार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक 30 वर्षीय अंकित कुमार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हत्यारा सुबह से ही पूर्व उपप्रमुख के घर के बाहर शराब पी रहा था। वहीं बीच-बीच में फायरिंग कर रहा था। इसी बीच घर के बाहर से निकलते ही अंकित पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चला दी। जिसमें अंकित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

गोलियों की आवाज सुनने के बाद घर में स्नान कर रहे पिता अशोक कुमार पोद्दार भी जैसे ही घर से बाहर निकले, उन्हें भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में घायल पूर्व उपप्रमुख को मानसी पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद फरार हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी।

ये भी पढ़ें:नवादा में जमीन विवाद में खूनी खेल, महिला को धारदार हथियार से हमला कर मार डाला

इधर सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि घटना की जांच के लिए एसएफएल की टीम को बुलायी जा रही है। वहीं फरार हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें