Hindi Newsबिहार न्यूज़Sensetaion due to girl student found dead in Supaul ITI college hostel

आईटीआई कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा की मौत से सनसनी, फंदे पर लटकी मिली लाश

सुपौल के आईटीआई कॉलेज के हॉस्टल परिसर में मंगलवार को एक छात्रा का शव फंदे से लटका पाए जाने पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सुपौलTue, 19 Nov 2024 03:51 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सुपौल स्थित महिला आईटीआई कॉलेज के हॉस्टल के एक कमरे में छात्रा का शव फंदे से लटका हुआ संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ। मृतका की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के वेलासिंगारमोती निवासी रामएकबाल महतो की पुत्री पुनिता कुमारी (20) के रूप में हुई है। छात्रा की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। प्रथमदृष्टया यह सुसाइड का केस लग रहा है।

बताया जा रहा है कि पुनिता आईटीआई सत्र 2023-25 की छात्रा थी। मंगलवार सुबह में उसके कमरे का दरवाजा बंद होने पर अन्य छात्राओं ने गेट को पीटा। उसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार को अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर फंदे से झूल रहे शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:मुंगेर में दर्दनाक हादसा; घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन की कुएं में डूबने से मौत

थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला सुसाइड का लग रहा है। घटना के हर एंगल से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकरबुराहालहै।

अगला लेखऐप पर पढ़ें