Hindi Newsबिहार न्यूज़Sensation due to murder on Diwali in Chapra man throat slit thrown near water park

छपरा में दिवाली पर मर्डर से सनसनी, युवक का गला रेतकर वाटर पार्क के पास फेंका

छपरा के मुफस्सिल थाना इलाके में एक युवक की गुरुवार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसे हाइवे किनारे वाटर पार्क के पास फेंक दिया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, छपराThu, 31 Oct 2024 08:21 PM
share Share
Follow Us on

Murder in Bihar: बिहार के छपरा में दीपावली के दिन एक युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात शहर से सटे मुफस्सिल थाना इलाके में फोरलेन स्थित वाटर पार्क के पास की है। मृतक की पहचान मेहिया गांव निवासी 22 वर्षीय रौनक कुमार के रूप में हुई है। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आपसी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिक रौनक कुमार किसी काम से घर से बाहर गया था। गुरुवार सुबह में वह नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। तभी खबर मिली कि फोरलेन स्थित वाटरपार्क के पास बगीचा में रौनक खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित होकर हाइवे जाम करने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें:दुकान में अचानक आग से फूटने लगे पटाखे, सारण के बाजार में मची अफरातफरी

सारण एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। सदर अनुमंडल के एएसपी राजकिशोर सिंह ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। इसके बाद लोग सड़क से हट गए। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विशाल कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। परिजन ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों का मृतक रौनक कुमार से पहले से विवाद चल रहा था। पूर्व में रौनक पर चाकूबाजी के मामले में केस भी हुआ था। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें